जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल व जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज रविवार को प्रातः8:00 बजे से ग्राम पंचायत दिलसौड़,विकासखंड भटवाडी मे जल-संचय महा अभियान के तहत चाल- खाल का निर्माण करते हुए पौधारोपण भी किया गया। आपदा प्रबन्धन अधिकारी के निर्देशानुसार उक्त क्षेत्र मे कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी भी गई।महा अभियान के तहत सभी कार्मिको व उपस्थित ग्रामीणों ने दर्जनों चाल -खाल खोदकर जल संचय करने के साथ साथ विभिन प्रजाति के फलदार, छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण करने का संदेश दिया !तथा रोपित किये गए पौधों को सरंक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया !उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ,वन विभाग, एनडीआरएफ टीम, आपदा प्रबन्धन, स्वजल, पीआरडी, परिवहन विभाग, भेषज संघ एवं ग्राम दिलसौड़ के स्थानीय लोगो के द्वारा प्रतिभाग किया गया।