यमुनोत्री express ब्यूरो
यहां बलात्कार व पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जनपद चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार —-
1- दिनांक 20/06/2023 को थाना थराली में वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिक पुत्री दिनांक 11/06/2023 को बिना बताए घर से लापता हो गयी तथा जिसको *दीपक राम पुत्र रणजीत राम निवासी हरीनगर लेटाल थराली जनपद चमोली* द्वारा ऋषिकेश ले जाकर वादी की नाबालिक पुत्री के साथ बलात्कार किया गया । वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर *मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 342/363/366A/376 भादवि तथा पोक्सो एक्ट* में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल के सुपुर्द की गयी।
2- दिनांक 23/06/2023 को चौकी नारायणबगड़ में राजकीय चिकित्सालय नारायणबगड़ से प्राप्त सूचना मैमो जिसमें चिकित्सालय में एक अविवाहित महिला द्वारा एक शिशु को जन्म दिया है, की सूचना पर उ0नि0 अनिल बिंजोला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच की गई तो उक्त घटना में लड़की का नाबालिक होना पायी गयी । जांच के दौरान लड़की के पिता द्वारा जांच अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि 09 माह पूर्व *सचिन रावत पुत्र बलवंत रावत निवासी सिलोड़ी थाना थराली* वादी की लड़की को अपने गांव ले गया और उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गय़ी । फलस्वरुप वादी की लड़की द्वारा एक नवजात शिशु को जन्म दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना थराली पर *मु0अ0सं0 17/2023 धारा376/506 भादवि व पोक्सो एक्ट* में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल के सुपुर्द की गयी। नवजात शिशु एवं पीडिता को चिकित्सीय पर्यवेक्षण में सुरक्षा के साथ CWC की सहायता से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थराली देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
व0उ0नि0 अजीत कुमार ,हे0कां0 अरविन्द कुमार व हे0कां0 अंकित पोखरियाल(एसओजी) द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक परिश्रम के उपरांत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23/06/2023 को मु0अ0सं0 16/23 से सम्बन्धित *अभियुक्त दीपक पुत्र रणजीत राम निवासी हरीनगर लेटाल थाना थराली जनपद चमोली को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।*
उ0नि0 अनिल बिंजोला,म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल व कांस्टेबल दीपक द्वारा दिनांक 23/6/23 को मु0अ0सं0 17/23 से सम्बन्धित अभियुक्त सचिन पुत्र बलवंत निवासी सिलोडी थाना थराली जनपद चमोली को *परखाल तिराहे नारायणबगड़ से गिरफ्तार किया गया है।* दोनो अभियुक्तों को मेडिकल प्रक्रिया के बाद आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
*पुलिस टीम-*
1- निरीक्षक देवन्द्र रावत थाना थराली
2- व0उ0नि0 अजीत कुमार
3- उ0नि0 अनिल बिन्जोला
4- म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल
5- हे0कां0 अरविन्द कुमार
6- कां0 दीपक
7- हे0कां0 अंकित पोखरियाल(एसओजी)