जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आज पुलिस उपमहानिरीक्षक(कार्मिक), अनन्त शंकर ताकवाले द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी का निरीक्षण कर पुलिस लाईन परिसर में नवनिर्मित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल, मैस, बैरक, सीपीसी कैन्टीन, पुलिस गेस्ट हाउस, जिम, चिल्ड्रन पार्क आदि का जायजा लिया गया।अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा पुलिस वैलफेयर, नये निर्माण कार्यों तथा आईएफएमएस पर एसीआर की समीक्षा की गई। इस दौरान डीआजी द्वारा पुलिस अधिकारियों को पुलिस कार्मिकों के वैलफेयर तथा नये निर्माण कार्यों के प्रपोजल के सम्बन्ध में पत्राचार तथा महिला कर्मियों हेतु महिला बैरक का निर्माण करवाने के निर्देश के साथ ही वर्तमान में आयोजित किये जा रहे नशा मुक्त भारत पखवाडा के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिये गये। डीआईजी द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी के नेतृत्व मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘उदयन’ की सराहना की गयी।
इस अवसर पर एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण युदंवशी, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।