Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
क्राइम चमोली राज्य उत्तराखंड

मिक्सचर हॉटमिक्स चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

यहां पुलिस द्वारा चोरी किये गए मिक्सचर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है !पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल वादी श्री रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 राधा बल्लभ पुरोहित ग्राम जाखणी नन्दानगर घाट चमोली द्वारा थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि हमारी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी वर्तमान समय में यहां कार्यरत है। हमारी कंपनी का मिक्सचर हॉटमिक्स विगत कई दिनों से गणेशनगर बिजार के सड़क के किनारे खड़ा था जो चोरी हो गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के सुपुर्द की गयी। घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल व क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना नन्दानगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए गत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज वार्ड नंबर नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 39 वर्ष हाल निवासी कस्बा चमोली पुल पार कबाड़ी की दुकान के कब्जे से चोरी हुए मिक्सचर हॉटमिक्स के कटे हुए 32 टुकड़े गोदाम से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसओजी चमोली का विशेष योगदान रहा।

पुलिस में टीम ध्वजवीर सिंह थानाध्यक्ष नंदानगर घाट,कांस्टेबल नरेश सिंह थाना नंदानगर,हेडकांस्टेबल मनमोहन भंडारी एसओजी, अंकित पोखरियाल एसओजी,कांस्टेबल संजय बलूनी एसओजी शामिल थे !,

Related posts

उत्तरकाशी:नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

उत्तरकाशी :ग्लेशियर व गंगा -यमुना के सरंक्षण को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी उपराष्ट्रपति ने सपत्नीक किये गंगोत्री धाम के दर्शन,  मंदिर एवं गंगा तट पर पूजा अर्चना कर राष्ट्र के उत्थान एवं लोक कल्याण की कामना की

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page