यमुनोत्री express ब्यूरो
यहां आज दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए !प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग से दु:खद घटना सामने आ रही हैं यहां एक बोलेरो व ट्रक के आपस में टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार आज अभी NH 58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग तीनधारा के समीप 01 बुलेरो संख्या UK07TB5810 व ट्रक की आपस मे टक्कर होने से बोलेरो सवार 02 लोगों की मौत तथा 04 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें 108 के माध्यम से सीएचसी बाघी ले जाया गया है !