सुनील थपलियाल
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील में जावरा के समीप मंडला मंडली सेमलिया मार्ग के बिच स्थित पहाड़ी’ पर स्थित मां अन्नपूर्णां कामाख्या शक्तिपीठ ग्राम सेमलिया कालूखेड़ा में स्वयंभू देवी शक्ति का दर्शन मात्र करने से श्रद्धालुओं की आस्था और अधिक प्रबल हो जाती है।
मां अन्नपूर्णा अन्न की अधिष्ठात्री देवी है और मालवा अंचल के अंतर्गत मां अन्नपूर्णा का यह चमत्कारी प्राकट्य स्थल यहां के ग्रामीण क्षेत्र वासियों एवं भारत के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी इसलिए साबित होता है कि जो भक्तगण चार धाम यात्रा एवं 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा नहीं कर पाते हैं वह इसी शक्ति पीठ पर तमाम तीर्थ स्थलों का दर्शन लाभ आगामी समय में ले पायेगा।
शक्तिपीठ के सदस्य एडवोकेट संतोष मेड़तवाल ने बताया कि
मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पर परम पूजनीय पीठाधीश्वर बाबा कृष्णानंद परमहंस श्री कालिदास जी महाराज सापला हरियाणा के सानिध्य में उनके परम शिष्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री मधुसूदनानंद जी महाराज (असम) द्वारा विगत 2 वर्षों से एक ही आसन पर बैठकर विश्व शांति सनातन धर्म की रक्षार्थ, हिंदू एकता एवं अखंडता, राष्ट्र धर्म सर्वोपरि की पहल के साथ सर्व कार्य सिद्धि, जन कल्याण के प्रकला से अखंड रूद्र चंडी महायज्ञ अनवरत रूप से जारी किए हुए हैं। श्री मधुसूदनानंद जी महाराज कठिन तप और तपस्या से मानव कल्याण और आध्यात्मिक क्रांति का कार्य कर रहे हैं, जो वर्तमान समय मे किसी भी साधारण प्राणी के वश में नहीं है। इस पवित्र शक्तिपीठ की विशेषता है कि यहां मां अन्नपूर्णा के रूप में विराजित देवी की मूर्ति के सम्मुख चल रहे महायज्ञ में जो कोई भी श्रद्धालु आहुति देता है उसे एक असीम ऊर्जा की अनुभूति होती है। उसका जीवन धन्य हो जाता है। शक्ति पीठ पर विगत 2 वर्षों से विशाल भंडारा भोजन प्रसादी के रूप में अनवरत चल रहा है। प्रत्येक रविवार को इस पवित्र शक्तिपीठ पर हो रहे महायज्ञ में विशेष आहुति, रुद्राक्ष वितरण भभूति वितरण, रोग निवारण, आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जाता है।
पत्रकारों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन 1952 में पंजीकृत इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे) का 73 वा राष्ट्रीय अधोवेशन शक्तिपीठ पर हुआ जिसमें 16 राज्यों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड के गंगोत्री यमुनोत्री धाम के पास से पहुँचे पत्रकारों ने महामंडलेश्वर महाराज जी को गंगाजली,गंगा प्रसाद और माँ यमुनोत्री धाम की फ़ोटो स्मृति चिन्ह भेंट किया। वैसे
मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ पर पिछले समय में कई नेता राजनेताओं के अतिरिक्त मनोरंजन की दुनिया के कई प्रख्यात कलाकारों ने माँ के दर्शन किये है। जिनमें से प्रसिद्ध धारावाहिक समायण के अभिनेता श्री अरुण गोविल प्रसिद्ध हास्य टीवी सीरियल अभिनेता श्री दिलीप जोशी (जेठालाल) के अतिरिक्त कई फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी मां अन्नपूर्णा के दर्शन प्राप्त। कर महायज्ञ में आहुति देने के लिए पहुंचे हैं।
इस पवित्र एवं पावन धाम पर आयोजित हुए सनातन धर्म महाकुंभ में भारतवर्ष के कई राष्ट्रीय संत जैसे परम पूज्य पीठाधीश्वर बाबा कृष्णानंद परमहंस श्री कालिदास जी महाराज सामला हरियाणा, स्वामी श्री महंत संपूर्णानंदजी गिरी ब्रहाचारी महाराज, महामंडलेश्वर श्री अशुतोषानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री करनपुरी जी महाराज रोहतक के साथ कई संत विभूतियां उपस्थित रहे हैं।
उत्तराखंड सहित तमाम राज्यों से पहुँचे पत्रकारों ने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री मधुसूदनानंद जी महाराज (असम), राष्ट्रीय अध्यक्ष अवदेश भार्गव जी की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए आभार जताया।
टीम यमुनोत्री Express