देहरादून।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में महान वैज्ञानिक नोबल पुरस्कार विजेता सी.वी. रमन के जन्म दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। ‘विज्ञान रोजमर्रा के जीवन में’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नेहा जोशी तथा ‘विज्ञान आपके लिए’ विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में डिम्पल को प्रथम स्थान के लिए चुना गया। निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तनिशा व विशाल वर्मा को तथा तृतीय स्थान पर रविवार,शशि,राशि व अभिषेक चौहान रहे। कार्यक्रम संयोजक डा.आराधना भंडारी व डा.जितेंद्र दिवाकर के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम के बाद प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि वैज्ञानिक प्रयोग को दैनिक जीवन में उतारने की भी आवश्यकता है। विज्ञान दिवस के आयोजन में डा.पवन भट्ट, डा स्वाति शर्मा,डा.नरेश चौहान व डा.जयश्री थपलियाल ने सहयोग दिया।
टीम यमुनोत्री Express