Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक किलो अवैध चरस के साथ एक और तस्कर को किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

पुलिस ने एक किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।जनपद उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशीअवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ एक्शन मोड पर हैं। Drugs free Devbhoomi 2025 को वह उत्तरकाशी में लगातार अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जाए रहे धर-पक्कड़ अभियान के क्रम में अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व मे गत रात्रि में एसओजी एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुये चैकिंग के दौरान तेखला पुल,मांङो रोड से सुनील लाल नामक युवक को को 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तकी पहचान सुनील लाल पुत्र श्री शान्ति लाल निवासी- नौगांव, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई है।
बरामद माल 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस की कीमत करीब 1,00,000 रु0 आंकी गई है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
. उ0नि0 अशोक कुमार- प्रभारी SOG उत्तरकाशी, उ0नि0 प्रकाश राणा- चौकी प्रभारी बाजार, उत्तरकाशी ,का0 रणजीत- कोतवाली उत्तरकाशी,का0 चंद्रमोहन- कोतवाली उत्तरकाशी,का0 सुनील राणा- SOG,का0 ओसाफ खान- SOG , का0 कशीष भट्ट- SOG का0 राजाराम गोदियाल- SOG ,का0 नीरज रावत- SOG शामिल थे।

एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि जनपद में नशे को जड़ से उखाड़ फ़ेंखने के लिये वह लगातार प्रयासरत हैं। जनपद पुलिस द्वारा नशे के अवैध प्रचलन को रोकने के लिये हेल्पलाईन नम्बर- 7455991223 भी जारी कर रखा है, यदि नशे के अवैध कारोबार के सम्बन्ध मे किसी के पास कोई सूचना रहती है, तो हमें उक्त हेल्पलाईन पर दे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी।
गत 06 माह में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चरस व स्मैक के खिलाफ की गयी कार्रवाईयां*

*चरस-*
अभियोग- 9
बरामदगी- 11 किलो 401 ग्राम
कीमत करीब- 11,40000 रु0
गिरफ्तारी- 12

*स्मैक-*
अभियोग- 09
बरामदगी- 103.17 ग्राम
कीमत करीब- 10,30,000 रु0
गिरफ्तारी- 11

Related posts

अबैध मादक पदार्थों के तस्करों पर कसती नकेल:-800 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

admin

किसानों की शाहदत का प्रतीक तिलाड़ी गोली कांड/ शहीद मेला।पढ़े इतिहास….

Team Yamunotri Express

सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी तथा धारचूला में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाएगा विशेष प्रयास :सीमा जौनसारी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page