यमुनोत्री express ब्यूरो
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
भारतीय जनता पार्टी चिन्यालीसौड़ मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आज यहां पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में आज भाजपा नगर मण्डल चिन्यालीसौड़ के कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रेरणास्त्रोत , जनसंघ के संस्थापक सदस्य, राष्टीय महामंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एकात्म मानववाद के पुरोधा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आज प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अमर शहीद सरदार भगत सिंह के नाम पर रखने पर आभार प्रकट किया गया।उसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की आत्मा को शान्ति हेतु दो मिनट का मौन रख कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर सजा दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष खिमानन्द बिजल्वाण, मण्डल उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिह रावत, संजय कंडियाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिह रावत, ओबीसी मोर्चे के महामंत्री विक्रम सिह रावत, गम्भीर सिह रावत, दयाराम यादव,राजन महन्त,नीरज नौटियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।