Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज बड़कोट में धूमधाम से मनाया गया एन एस एस स्थापना दिवस

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

राजकीय आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज बड़कोट की एन०एस०एस० इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया । जिसमें रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ स्वयंसेवी छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, सार्वजनिक रास्ते व कालेज परिसर की सफाई सहित पौधारोपण किया गया।

जी जी आई सी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को बड़े धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवक्ता भौतिकी श्रीमती रोशन देई के द्वारा की गयी। कार्यक्रम दो सत्र में संचालित किया गया। प्रथम सत्र में छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर व सार्वजनिक मार्ग की साफ-सफाई व झाडी कटान का कार्य किया गया। कूड़े के उचित निस्तारण हेतु कूड़े को एकत्रित किया गया। साथ ही विद्यालय फुलवारी से घास पतवार हटाये गये। सूक्ष्म जलपान के पश्चात् स्वयंसेवी छात्राओं ने अकादमिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हर्षोल्लास से एन०एस०एस०स्थापना दिवस कार्यक्रम को मनाया। कार्यक्रम का संचालन एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शोभना थापा एवं सह प्रभारी श्रीमती शमा बानो द्वारा किया गया। एन०एस०एस० के उद्देश्य, महत्व एवं युवाओं की भागीदारी पर कु० आयुषी रावत व कु० तनिषा असवाल द्वारा विचार रखे गये। लैंगिक असमानता पर कु० सुचिता, नशा मुक्ति पर आरती रावत, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर कु. मेघा रावत, सिंगल यूज प्लास्टिक बेन पर कु करिश्मा भण्डारी द्वारा प्रभावपूर्ण ढंग से अपने विचार व्यक्त किए गए। श्रीमती कविता रतूड़ी प्रवक्ता भूगोल के द्वारा संबोधन में छात्राओं को एकताबद्ध रहने की प्रेरण दी गयी। श्रीमती शमा बानो प्रवक्ता गृह विज्ञान ने “मैं “की भावना का त्याग कर ‘हम’ की भावना से चलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर लक्ष्य गीत, राष्ट्रीय युवा गीत, नशा मुक्ति पर लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गयी तथा पोस्टर प्रर्दशनी का भी आयोजन हुआ।

Related posts

पुरोला का लाल चावल दुनियाभर में हुआ प्रसिद्ध, खलाड़ी पुजेली के स्यालीकराम नौटियाल को माघ मेले के मंच पर किया सम्मानित।

Arvind Thapliyal

विकास की योजनाये पहाड़ से बनाने के लिए रखा उपवास,समाजसेवी है चिंतित की एक गर्भवती महिला को भी नही बचा सकते…..

admin

उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर..प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मोर्चा तो कांग्रेस में मच गया हल्ला

admin

You cannot copy content of this page