न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
उत्तराखंड में बारिस से जनजीवन प्रभावित हो रहा है,टिहरी गढ़वाल में एक मकान ढहने से एक महिला घायल हो गई है, वहीं दूसरी तरफ एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, टिहरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: लगभग 10:45 बजे तहसील जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम मथल, नंदगांव में 01 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त से 01 महिला के आंशिक रूप से दबने की सूचना प्राप्त हुई। महिला को ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाला गया।दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते एसडीएम टिहरी, जाखणीधार मय राजस्व टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम मय एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया है। तत्पश्चात घायल महिला मुन्नी देवी पत्नी स्व. सुंदरू, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम मंथल, तहसील जाखणीधार को जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है। महिला के कंधे और सर पर चोटें आई है, महिला खतरे से बाहर हैं।
जिला अस्पताल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने घायल महिला का हालचाल जाना तथा संबंधित डॉक्टर को महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को कहा। इस दौरान एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित डॉक्टर मौजूद रहे।
वहीं देवप्रयाग के समीप मुरारीनगर के पास स्कूटी दुघर्टनाग्रस्त हो गयी,जिसमें चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। मृतक का नाम रमेश कुमार यादव पुत्र नागेश्वर चौधरी निवासी नरहट गांव, पोस्ट सुरवाला थाना जेबी नगर, करवारा बिहार है।