यमुनोत्री express ब्यूरो
यहाँ घर से घास काटने के लिए जा रही एक महिला नदी में बहने से लापता हो गई है है।जिसकी तलाश की जा रही है।जिला आपदा परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत नेलचामी में घास लेने गई एक महिला नदी में बहने से लापता हो गयी, जिसकी तलाश की जा रही है। तहसी ल टीम, पुलिस टीम, sdrf के द्वारा खोजबीन कार्य किया जा रहा है।
लापता महिला नाम लीला देवी पत्नी रविंद्र लाल उम्र 32 वर्ष, नैलचामी, घनसाली बताई गई है।