जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद में यमुनोत्री धाम व गंगोत्री धाम यात्रा गतिमान होने के कारण यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू एवं सुदृढ़ संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने के फलस्वरुप क्षेत्र पंचायत मोरी, पुरोला व नौगांव की बैठकें अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गई थी उक्त क्षेत्र पंचायतों की बैठकें पुःन निर्धारित की गयी है l
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत की बैठकों विकास खण्ड मोरी 23 जून 2022 (गुरुवार), विकास खंड पुरोला 24 जून 2022 (शुक्रवार), नौगांव 25 जून 2022 (शनिवार) को निर्धारित तिथियों में होने वाली बैठकों के आदेश जारी किये है l जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त रोस्टर के अनुसार क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे l तथा क्षेत्र पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव पर नियमानुसार त्वरित निस्तारण की कार्यवाही कर सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी को अवगत करायेगें l