Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

नई नश्ल को नशा परोशने की जुब्बत , प्रशासन ने अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

उत्तरकाशी

बडकोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत गोडर पट्टी के ग्राम जुगडगाव, मौलागांव व नौगाव गोडर से अवैध अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है । उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग,वन विभाग,पुलिस की संयुक्त तीन टीमों का गठन कर उक्त अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने का अभियान छेड़ा हुआ है।जिससे अवैध अफीम की खेती करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
मालूम हो कि उत्तरकाशी के सबसे बड़ी तहसील क्षेत्रान्तर्गत पट्टी गोडर और खटाल के बगीचों में अवैध अफीम की भारी मात्रा में खेती की जा रही है । उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने बताया कि अवैध अफीम की खेती किये जाने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इसी को लेकर टीमों का गठन कर अवैध अफीम की खेती के चिन्हिकरण/विनिष्टीकरण आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जानी अति आवश्यक थी। इसी को लेकर 03 टीमों का गठन किया गया । उन्होंने बताया कि तीनों टीमों द्वारा लगभग एक हेक्टयर खेती पर अवैध अफीम की पौध मिली जिसे नष्ट कर दिया गया और सम्बंधित व्यक्ति के खिलाप कार्यवाही अमल में लायी गयी ।
अवैध  अफीम की पौध नष्ट करने वाली टीम में नायब तहसीलदार राम सिंह नेगी, रणवीर सिंह विधाणा,
रेंज अधिकारी कुथनोर प्रवीन चन्द्र रमोला, देवेन्द्र पवार,
राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह असवाल, राजस्व ,राजस्व उपनिरीक्षक नरेशचन्द्र रावत ,
रेंज अधिकारी बर्निगाड साधुलाल ,वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना बडकोट रमन बिष्ट ,राजस्व निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ,रेंज अधिकारी कन्हैयालाल वेलवाल, राजस्व उप निरीक्षक राजेश रावत, उप निरीक्षक थाना पुरोला साहिल वशिष्ठ सहित दर्जनों पुलिस व वन कर्मी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

चारधाम यात्रा ने पकड़ा जोर कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम 363537 पंहुचे तीर्थयात्री… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

भगवान श्री कृष्ण की डोली ने किया नगर भ्रमण, सैकड़ों कृष्ण भक्त नंदोत्सव में जमकर थिरके

admin

बड़ी खबर:मुख्यमंत्री से विभिन्न देशों में नियुक्त सात भारतीय राजदूतों ने की भेंट,विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

admin

You cannot copy content of this page