कुलदीप के प्रयास से बच गई कैंसर पीड़ित की जान
हाईवे पेट्रोलियम यूनिट में तैनात हैं कुलदीप डोभाल
उत्तरकाशी (अमित नौटियाल)- कैंसर से पीड़ित एक मरीज की जान आज फिर से पुलिस ने रक्तदान कर बचा ली है। रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मी की उच्चाधिकारियों ने इस सराहनीय कदम के लिए पीठ थपथपाई है। उत्तरकाशी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कैंसर से पीड़ित एक मरीज भर्ती हैं। जिन्हें इमरजेंसी में एबी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी। लेकिन आसपास में किसी का भी इस ग्रुप का खून नहीं मिला। ऐसे में कैंसर से पीड़ित मरीज के परिजनों ने उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सभी पुलिसकर्मियों से एबी पॉजिटिव ब्लड की जानकारी हासिल की। कुछ ही देर में पुलिस को पता चला कि हाईवे पेट्रोलियम यूनिट में तैनात कॉन्स्टेबल कुलदीप डोभाल का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। तत्काल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कुलदीप डोभाल ने जिला अस्पताल में पहुंचकर कैंसर से पीड़ित मरीज को रक्तदान कर जान बचा ली।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस