जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद में देर रात से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है।गंगोत्री, यमुनोत्री, केदार कांठा, हरकीदून, हर्षिल, चौरंगी खाल, राड़ी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है।जबकि निचले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण कड़ाके की सर्दी से जन जीवन प्रभावित हो रहा है।बर्फबारी के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से आगे आवागमन के लिए अवरुद्ध हो गया है, जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप,फूल चट्टी में अवरुद्ध है।जनपद के कई ग्रामीण लिंक मार्ग भी बर्फबारी से अवरुद्ध हो गए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ गढ़वाल क्षेत्र में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले में 3 फरवरी को बारिश होगी। मौसम विभाग उत्तराखंड के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखण्ड के कुमाऊं और गढ़वाल दोनो क्षेत्रो में बारिश व ऊंचे क्षेत्रो में बर्फबारी होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र की अपेक्षा कुमाऊं क्षेत्र में अधिक बारिश के आसार हैं।