Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव पौड़ी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

Big Breaking:-बसपा सहित पांच प्रत्याशियों के नामांकन रद्द,जांच में अपूर्ण पाए गए नामांकन पत्र

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल

विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत आज समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की गई। जिसमें 05 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण, चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया तथा लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम निरस्त किया जा रहा है उनका वीडियो ग्राफ के सामने हस्ताक्षर कर रिसीव करवाना सुनिश्चित करें

Related posts

आगजनी।आवासीय मकान मे लगी आग, बाल-बाल बची पांच जाने और लाखों का नुकसान आर्थिक सहायता की उठी मांग.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

बिमा कंपनी की मनमानी का मामला पंहुचा मंत्री के दरबार भाजपा नेता ने बागवानों को न्याय देने की उठाई मांग और कार्यवाही के दिये मंत्री ने निर्देश….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

वीर शहीद केसरी चंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ “युवा संसद” कार्यक्रम,छात्रों ने प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के रूप में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page