जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
कल शाम गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम साढ़े पांच बजे के लगभग हर्षिल झाला के पास टाटा सफारी वाहन संख्या Dl12-co7128 दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसमें चार लोग सवार थे।जिनमें से एक ब्यक्ति ने दुर्घटना स्थल पर दम तोड़ दिया था, जबकि एक महिला ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।मृतकों में वन्दना आहूजा पत्नी आशीष व आर्यन पुत्र आशीष शामिल हैं।जबकि घायलों में अनिता पत्नी पीयूष व आशीष पुत्र डी एल आहूजा शामिल हैं जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।दुर्घटना सम्भवतः बर्फ में फिसलने के कारण हुई माना जा रहा है।मृतक व घायल चारों लोग चकराता देहरादून निवासी थे।मृतक सेना के ब्रिगेडियर की पत्नी व पुत्र हैं।