बड़कोट।
उत्तराखंड पंचायत राज निदेशक वंशीधर तिवारी ने एक दिवसीय यमुनाघाटी भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम कृष्णा गांव पहुंचकर पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने भविष्य में पहाड़ी शैली के भूकंप रोधी पंचायत भवन बनाने की बात कही , उन्होंने कहा की पंचायत भवन गांव की आन मान व शान होती है उसका पहाड़ी शैली में निर्माण होना क्षेत्र की बेहतर पहचान दिलवा पायेगा। उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों की जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली ,साथ ही गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी उत्तरकाशी सी पी सुयाल, खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र जोशी सहित कर्मचारी मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express