बड़कोट । उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड में कार्यरत स्वयं सहायता समूह के सभी कर्मचारियों ने विगत दिनों हाइड्रोलिक एंप्लाइज यूनियन के अधिवेशन में ऊर्जा मंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को विशेष ऊर्जा भत्ता स्वीकृत करने तथा 4 दिन के अवकाश की स्वीकृति की घोषणा की थी कर्मचारियों की उत्तराखंड शासन प्रशासन से मांग है इस विषय में आदेश निर्गत कर कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान की जाए इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान तथा अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई जिसमें ईपीएफ का सही भुगतान तथा न्यूनतम वेतन जैसा कि निगम द्वारा निर्धारित किया गया उसका भुगतान किया जाए|
इस सभा में ठेकेदार के माध्यम से विद्युत विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भी सम्मानजनक वेतन जैसा कि शासनादेश द्वारा निर्धारित करने की मांग की गई इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन प्रदान करने की मांग की गई| सभा में सम्मिलित रहे सभी ऊर्जा कर्मचारियों द्वारा एक सूत्र से मोर्चा द्वारा दिनांक 8 जनवरी से होने वाली हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेने की घोषणा की गई तथा यह मांग की गई कि ऊर्जा निगमों में समस्त स्वयं सहायता समूह संविदा उपनल तथा नियमित कर्मचारियों की सभी मांगे सरकार तत्काल पूरी करें जिससे ऊर्जा निगमों के कर्मचारी राज्य की जनता की सेवा कर सके|
सभा में वक्ताओं द्वारा ऊर्जा मंत्री की घोषणा के अनुरूप सभी संविदा एवं ठेकेदार के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग की गई
इस मौके पर मदन लाल , मोहन सिंह, सूरत सिंह ,नवीन कुमार, अजीत सिंह राणा, जय प्रकाश पंत,मंगल सिंह ,दीपक कुमार, प्रवीण उनियाल, सुरेश कुमार ,राकेश लाल ,हितेंद्र, जोगेंद्र लाल, चतर सिंह रावत, प्रवेश नौटियाल आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express