Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उधमसिंह नगर देश विदेश बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का शुभारंभ, तथा सी एम ने शारदा के गंगा घाट पर गंगा आरती की।

उधमसिंह नगर

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खटीमा स्थित 22 पुल झनकईया में लगने वाले गंगा स्नान मेले का शुभारंभ किया तथा शारदा के गंगा घाट पर गंगा आरती की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी कला एवं संस्कृति को संजो कर रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेले का लगाव रहा है, जिस कारण मैं कक्षा चार से ही 22 पुल झनकईया मेले में शामिल होता रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले से मेरा बचपन से ही लगाव एवं जुड़ाव होने के कारण समिति के कहने पर व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद मेले में शामिल हुआ हूँ। यह मेरा सौभाग्य है कि गंगा स्नान पर्व यहाँ मना रहा हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 21 सालों से उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर वार्ताएं चल रही थी परंतु समाधान तक नहीं पहुंच पा रही थी। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हुए कि मुख्यमंत्री स्तर की बैठक में एक-एक करके परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर एक-एक बिंदु पर सहमति बन गई। मुख्यमंत्री ने परिसंपत्तियों के बंटवारे से उत्तराखंड व क्षेत्र को होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मेला कमेटी ने मोमेंटो भेंट कर मुख्यमंत्री श्री धामी को सम्मानित किया।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने बगूलिया दुर्गा मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि एंव खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने वन शक्ति मन्दिर में भी पूजा की।
इस अवसर पर विधायक नानकमत्ता श्री प्रेम सिंह राणा ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष श्री शेर सिंह दानू, उपाध्यक्ष श्री ओमनाथ यादव, प्रबन्धक श्री पूरन सिंह धामी, जिलाधिकारी उधम सिंह नगर श्रीमती रंजना राजगुरु, एसएसपी श्री दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष भटगाई, परियोजना निदेशक श्री हिमांशु जोशी, अपर जिलाधिकारी श्री जयभारत सिंह सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
टीम यमुनोत्री Express

Related posts

गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ व्रतियों को  देखने जुटी भारी भीड़, डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर छठ व्रतियों ने मांगा मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद

Jp Bahuguna

नगांण गाँव के पास दर्दनाक सड़क हादसा, विधायक डोभाल ने घायलों के जाने हाल, मृतक व घायलों की सूची के लिए पढ़े खबर…….

admin

धारी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, घास काटने गयी महिला पर हमला, हिम्मत से बचाई जान,पढ़े पुरी खबर…..

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page