Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

कांग्रेस जनों ने अपने हाथ मे थामा झाड़ू, बाबू को किया याद,स्वच्छ भारत अभियान….

देहरादून। 
पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला मे आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें विधानसभा कैंट क्षेत्रातंर्गत वार्ड 32 बल्लूपुर में सफाई अभियान चलाया।

इस अवसर पर कांग्रेंसजनों नें महात्मा गांधी जी का अनुसरण कर कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी नें अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इस दौरान सड़क के दोनों ओर एकत्रित कूडे़ को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कांग्रेससजनों ने सड़क के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक करते हुए कूड़ा न फेंकने की सलाह दी और स्वच्छता का महत्व बताया। लोगों से अपने घर में ही नहीं वरन आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रखने के लिए अन्य को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ ही सभी लोग अपने परिवेश को साफ सुथरा रखें। सफाई को एक आदत के रू प में विकसित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इसी से स्वच्छ भारत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा।
उन्होनें कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सा पैसा हमारा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे कि सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। अंत में सभी सदस्यों ने अपने आसपास सफाई करने की शपथ ली।
सफाई अभियान में लाल चंद शर्मा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व विधायक राजकुमार, दीप बोहरा, प्रकाश नेगी, महेन्द्र, जितेन्द्र नेगी, अनुराग जगोतरा, विक्की नायक, सोनू नेगी, महेन्द्र शर्मा आदी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

चांगसील बुग्याल में  आकाशीय बिजली गिरने से भितरी गांव के ग्रामीणों की 70 बकरियों की मौत,पढ़े पूरी खबर….

admin

नौगांव में दो दिवसीय कृषि महोत्सव का हुआ आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कृषकों को दिया सम्मान।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:मोरी क्षेत्र के स्वीचाण गांव में आग लगने से आवासीय भवन खाक,कुछ मवेशियाँ जिंदा जली

admin

You cannot copy content of this page