उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला उत्तरकाशी के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर लोगो को निःशुल्क कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव, सुश्री दुर्गा शर्मा द्वारा बताया कि जिला उत्तरकाशी के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रचार-प्रसार करने के लिये पराविधिक कार्यकताओं, ग्राम प्रधानो, सभासदो एवं आशा कर्ताओं की टीम गठित की गयी है यह टीम जनता को अधिक से अधिक नालसा की स्कीमों व प्राधिकरण द्वारा किस प्रकार से कानूनी सहायता प्रदान की जाती है के वारे जागरूक कर रही है। कार्यक्रम के तहत पराविधिक कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानो, सभासदो एवं आशा कर्ताओं आदि द्वारा स्कूलो ग्राम पंचायतों / नगरपालिका परिषदों लीगल एड क्लीनकों आदि विभिन्न संस्थानो में ऑनलाइन व ऑफलाइन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कर लोगो को जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त मोबाइल वैन द्वारा भी प्रोजेक्ट के माध्यम से सरल भाषा मे कहानियों के जरिये जिला उत्तरकाशी के ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक किया गया है। यह जागरूकता कार्यक्रम 14 नवम्बर तक आयोजित किये जायेंगें ।
टीम यमुनोत्री Express