यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट
बड़कोट पुलिस उपाधीक्षक ने आज यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया।उच्च न्यायालय से चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद राज्य सरकार द्वारा चार धाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए SOP जारी की गई है। जिसके चलते जनपद उत्तरकाशी में यात्रा व्यवस्थाओं को बनाये रखने एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की सहायता हेतु यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस का जायजा लेने हेतु आज अनुज पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले डामटा बैरियर व नोगांव चौकी का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी SOP के तहत यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के जरूरी कागजात चैक करने एवं एवं जिनमे कोविड के लक्षण प्रतीत हो रहे हों उनकी जांच करवाने तथा सभी से कोविड नियमो का पालन करते हुये ही यात्रा करने की अपील करने हेतु बताया गया।