उत्तरकाशी, 13 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 14 जनवरी 2026 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मा. मुख्यमंत्री अपराह्न् 12:20 बजे जोशियाडा हैलीपेड पहुंचेंगे। अपराह्न् 12:30 बजे जोशीयाडा हैलीपेड से प्रस्थान कर अपराह्न 12:40 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी पहुंचकर विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न् 13:45 बजे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से प्रस्थान कर मा. मुख्यमंत्री अपराह्न् 14:00 बजे श्री शक्ति माता मंदिर/श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगे।
अपराह्न् 14:15 बजे मंदिर से प्रस्थान कर मा. मुख्यमंत्री अपराह्न् 14:20 बजे रामलीला मैदान उत्तरकाशी में माघ मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। अपराह्न् 15:00 बजे रामलीला मैदान से प्रस्थान कर अपराह्न 15:10 बजे जोशीयाडा हैलीपेड पहुंचेंगे। तद्पश्चात 15:20 बजे जोशियाडा हैलीपेड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
टीम यमुनोत्री Express

