बड़कोट। (उत्तरकाशी).
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से अपनी लंबित मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।
राज्य आंदोलनकारियों ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए बाबा बौख नाग के आशीर्वाद से सरकार के सफल संचालन की अपेक्षा जताई। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान, सुरक्षा एवं कल्याण को लेकर अपनी चार सूत्रीय मांगें सरकार के समक्ष रखीं।
जिसमें
राज्य आंदोलनकारियों के हितों की रक्षा हेतु 50 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड गठित किया जाए,
राज्य आंदोलनकारियों के लिए बहुउद्देशीय पहचान पत्र (कार्ड) जारी किए जाएँ, जिनमें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारों का उल्लेख हो,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को “उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी” का दर्जा प्रदान कर नए नाम से संबोधित किया जाए,समस्त उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को समान पेंशन 20,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान की जाए।
राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की कि उनके संघर्ष और योगदान को ध्यान में रखते हुए इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि आंदोलनकारियों को उनका उचित सम्मान और अधिकार मिल सके। इस मौके पर यमुनाघाटी के अध्यक्ष
वसुदेव डिमरी,पूरण फर्स्वाण,वीरेंद्र पयाल, प्रताप रावत,भरत रावत, बरदेव नेगी, अतोल रावत,शैलेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express

