देहरादून। डाॅ.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्तिराम डंगवाल को साईं सृजन पटल ने लेखक श्री सम्मान से सम्मानित किया। सोमवार को आर.के.पुरम जोगीवाला स्थित अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान साईं सृजन पटल के संस्थापक सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया। उन्होंने कहा कि साईं सृजन पटल की मासिक पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य अब फलीभूत हो रहा है। नवोदित लेखक अत्यंत उत्साह से लेखक कार्य कर रहे हैं। श्री डंगवाल ने साईं सृजन पटल के लिए हस्तशिल्प, रम्माण, पठाल के मकान, माल्टा उत्पादन, जल संरक्षण, भीमल,प्रोजेक्ट युक्तम, भराड़ीसैण, पंचम केदार-कल्पेश्वर, वेस्ट से बेस्ट निर्माण और काष्ठ कला पर अत्यंत ज्ञानवर्धक लेख उपलब्ध करवाये हैं। जिन्हें मासिक पत्रिका के विभिन्न अंकों में प्रमुखता से सचित्र प्रकाशित किया गया है। इन लेखों के माध्यम से उत्तराखंड की अनेक प्रतिभाएं उजागर हुई हैं। लेखक सम्मान पाने पर श्री डंगवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के नियमित प्रकाशन से हमें निरंतर लिखने की प्रेरणा मिल रही है और हर अंक के लिए हम लेख तैयार करने को आतुर रहते हैं। इस अवसर पर श्री डंगवाल को उनके प्रकाशित लेखों से संबंधित समस्त पत्रिकाओं का सेट भी भेंट किया। कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राम अवतार सिंह ने श्री डंगवाल को लेखक श्री सम्मान मिलने पर बधाई दी और साईं सृजन पटल के क्रियाकलापों की सराहना की। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा किमोठी,श्रीमती नीलम तलवाड़ ,अक्षत व महावीर सिंह उपस्थित रहे।

