बड़कोट।
क्षेत्र के ग्राम खरसाली में दिनांक मध्य रात्रि को अचानक लगी आग से भारी नुकसान होने की सूचना है। आगजनी की इस घटना में कई परिवारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगजनी की इस घटना में नवीन कुमार पुत्र सुरभीलाल की मशीन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ ही अन्य कारीगरों (हथियार मिस्त्रियों) के औजार भी आग की भेंट चढ़ गए तथा संबंधित दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इसी आगजनी की घटना में सुनिल लाल पुत्र डा. झुनुलाल के रसोईघर में आग लग गई, जिससे रसोईघर पूरी तरह भस्म हो गया और भारी नुकसान हुआ। वहीं रकमलाल पुत्र झुनुलाल की दुपहिया वाहन (स्कूटी) भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
इसके अतिरिक्त सुगालाल पुत्र श्री जुठल्या लाल का मकान (कुठार/अन्न भंडार) भी आग की चपेट में आ गया, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने से घर में रखा अन्न व अन्य घरेलू सामान भी नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आगजनी से पीड़ित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों का शीघ्र सर्वे कर उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए तथा आग लगने के कारणों की जांच कर आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जाएं।

