उत्तरकाशी।गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भारतीय सेना द्वारा जारी सैन्य कार्यवाही ऑपरेशन “सिन्दूर” की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक है, जो आतंकवाद के विरुद्ध अब सटीक और प्रभावशाली कार्यवाही के सिद्धांत पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि, “यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब भर नहीं, बल्कि उन तमाम बलिदानों की प्रतिध्वनि है जो भारत ने वर्षों से आतंक के खिलाफ दिए हैं। इससे यह संदेश गया है कि भारत अब केवल सहनशील राष्ट्र नहीं, बल्कि सक्षम और सजग राष्ट्र है, जो शांति चाहता है, परंतु यदि बाध्य किया गया तो करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटता।”
उन्होंने भारतीय सेना के साहस और संयम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ देशवासियों को गर्व का अनुभव कराती हैं और सीमा पर तैनात वीर जवानों का हौसला और मनोबल बढ़ाती हैं।
पूर्व विधायक ने सभी देशवासियों से राष्ट्रीय एकता और सैन्यबलों के समर्थन में एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि “देश की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और यह हमारे जवानों को सम्बल व आत्मविश्वास प्रदान करती है।