उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी में भाजपा के खिलाफ बगावत करना चार नेताओं को भारी पड़ गया।
उत्तरकाशी से भुपेंद्र चौहान और बड़कोट से अजय रावत और नौगांव से यशवंत कुमार व पुरोला से अमीरचंद शाह को भाजपा ने पार्टी से छः साल के लिये निष्कासित कर दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं को छः साल के लिये निष्कासित कर दिया है।