देहरादून। एडवांस बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ उतर प्रदेश द्वारा नगर निगम हाॅल में शनिवार रात को आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अनुज तलवाड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।’नार्थ इंडिया मैन फिजिक बाॅडी बिल्डिंग’ में शानदार प्रदर्शन करने पर आयोजकों द्वारा अनुज को मैडल, ट्राफी व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जी,आई.बी.बी.एफ.(इंडिया) से संबद्ध इस बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नार्थ इंडिया से तमाम युवाओं ने हिस्सा लिया। नार्थ इंडिया स्तर पर भी अनुज ने कांस्य पदक अपने नाम किया।साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अनुज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए उनके विचार जाने। अनुज का मानना है कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उल्लेखनीय है कि अनुज के पिता पवन तलवाड़ जनपद उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता हैं और माता रीना तलवाड़ गृहणी हैं। अनुज की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।