ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी /सुरेश चंद रमोला।प्रखंड डुंडा के तलासारी गांव मे टीकाराम के घर पर रात को अचानक आग लग गई, घर के अंदर से अचानक धुंवे का गुबार उडते देख परिवार जन स्तब्ध रह गये।
20 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे टीकाराम और परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे कि अचानक ऊपरी मंजिल से उन्हे धुंवा उडता दिखा। जैसे ही वै अंदर घुसे कि तब तक कमरे के अंदर का रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। देखते ही देखते आग की लपटे दूसरे कमरे और नीचली मंजिल पर पंहुच गई। वै कुछ करते मगर आग की लपटों ने उनके होस उडा दिये। उन्होने सर्वप्रथम घर मे बंधे मबेसियों को बचाया और फिर आग बुझाने के प्रयास मे जुट गये। उनके चिलाने पर आस पास के लोग इकट्ठे हुये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पानी भर भर कर लोगो ने आग तो बुझा दी मगर तब तक घर के अंदर कुछ भी नही बच पाया। गनिमत रही कि परिवार जन खाना खाने निचली मंजिल अलग बने कीचन मे थे यदि रात को सोते वक्त आग लगती तो जान माल की भी हानि हो सकती थी। मौके पर गये क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक नवीन चौहान ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का मुवायना किया और उनके मुताबिक यह आग सार्ट सर्किट के कारण लगी होगी क्योकि जब आग लगी तो टीबी आन थी और केबिल कच्ची थी बोल्टेज बढने के कारण आग लग सकती है। उन्होने कहा कि अनुमानित तीन लाख से अधिक नुकसान हुआ है और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है।