नौगांव/अरविन्द थपलियाल।प्रखंड नौगांव के‘स्पर्श गंगा दिवस’ के अवसर पर ‘पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी’ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम कलोगी में एक दिवसीय नियमित शिवर आयोजित किया। जिसमें स्वयंसेवियों ने प्राकृतिक जल स्रोत, रास्तों और मन्दिर प्रांगण की साफ़ – सफ़ाई की गई। तथा स्वच्छता के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण की साफ़ – सफ़ाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा , ‘अभिभावक शिक्षक संघ’ के अध्यक्ष जुद्धवीर सिंह राणा, संदीप सेमवालऔर खुशपाल रावत सहित शिक्षक और समाज सेवी उपस्थित रहे।