बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।खरशाली ख़ुशिमठ में तीर्थ पुरोहित समाज ने नवीन कार्यकारणी का गठन करते हुए राघवानंद उनियाल को अध्यक्ष ,गिरीश उनियाल को सचिव और प्रदीप उनियाल को प्रवक्ता चुना गया,यमुना मैय्या के शीतकालीन मन्दिर में नवीन कार्यकारणी का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
मालूम हो कि यमुनोत्री धाम सहीत शीतकालीन यमुना मन्दिर व देश विदेश के आम तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्री पंच पंडा पुरोहित समाज द्वारा आगामी तीन वर्षों के लिए नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर राघवानंद उनियाल, उपाध्यक्ष पद पर सचिन उनियाल,सचिव पद पर गिरीश उनियाल, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक उनियाल,प्रवक्ता पद पर प्रदीप उनियाल,सहसचिव पद पर सूर्यप्रकाश उनियाल,कार्यकारणी सदस्य पद पर विवेक उनियाल,माधव उनियाल,प्रवेश उनियाल, मोहन उनियाल,हरीश उनियाल,पंकज उनियाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
नवीन कार्यककारणी के सचिव गिरीश उनियाल ने कहा कि नई कार्यकारणी पुरोहित समाज के साथ देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कार्य करेगी।