देहरादून।युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ 2024 में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-20 के ‘योगासन-आर्टिस्टिक एकल’ में ऋषभ मल्होत्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल देहरादून के प्रांगण में राज्य स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज के बी.एस-सी. प्रथम के छात्र ऋषभ मल्होत्रा ने योगाभ्यास प्रतियोगिता का एकल गोल्ड खिताब अपने नाम किया। साईं सृजन पटल के संयोजक ने ऋषभ को इस उपलब्धि पर शुभकामनायें देते हुए उनसे योग के विषय में बात की। ऋषभ के अनुसार नियमित योगाभ्यास स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है। योग से न केवल व्यक्ति का मानसिक तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। योग से आत्म अनुशासन और एकाग्रता का उच्च स्तर प्राप्त होता है। ऋषभ योग विधा में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऋषभ के पिता संजय मल्होत्रा व्यवसायी एवं माता मोना मल्होत्रा गृहणी हैं। ऋषभ की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है।