चमोली।चमोली खाल गांव की सोनाली खाली ने तिलवाड़ा से सोनप्रयाग तक केदारघाटी में अपने शोध कार्य में एक नई प्रजाति की ड्रोसोफिला नामक मक्खी की खोज की है। जन्तु विज्ञान, कीट विज्ञान की इस यंग साइंटिस्ट को इस उपलब्धि के लिए यूकोस्ट द्वारा आयोजित साइन्स कांग्रेस समारोह में देहरादून के दून विश्वविद्यालय सभागार में यंग साइंटिस्ट 2024 का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खण्डूडी के हाथों दिया गया।
इस उपलब्धि पर समाज, परिवार तथा परिजनों द्वारा सोनाली को शुभकामनाएं दी गई।