उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए विधि विधान से 12 बजकर 14 मिनट पर बन्द कर दिए गए । देश विदेश से श्रद्धालु गंगोत्री धाम में आज के साक्षी बने।कपाट बंद की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो गई। इस दौरान विशेष आरती व पूजन अर्चना की गई। इसके बाद मां भगवती गंगा के स्वर्ण विग्रह को उनकी डोली में विराजित किया गया । साथ ही चांदी के अखंड दीपक में छह माह के लिए घी-तेल आदि डाला गया। और ठीक 12:14 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट देश विदेश के श्रद्धालु के अगले 6माह के लिए विधि विधान से बंद कर दिए ।माँ गंगा की उत्सव डोली सेना बेंड की अगवाई में मुखवा गाव के लिए रवाना हुई, आज गंगा की उत्सव डोली मार्कण्डे में देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और कल दोपहर तक शीतकालीन मन्दिर मुखवा गद्दी स्थल पहुँचेगी। अब देश विदेश के आम श्रद्धालु मुखीमठ में दर्शन कर पाएंगे। उत्सव डोली की इस यात्रा में श्रदालुओं में बड़ा उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, प्रकाश सेमवाल,श्री पंच मंदिर समिति गंगोत्री के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल, उपाध्यक्ष अनुज सेमवाल, कोषाध्यक्ष सुशील सेमवाल, सह सचिव जय कृष्ण सेमवाल, सदस्य चंडी प्रसाद सेमवाल सतीश सेमवाल ,अभिषेक सेमवाल ,संतोष सेमवाल ,प्रेमदेव सेमवाल, प्रदीप सेमवाल सुनील सेमवाल , रावल रवींद्र सेमवाल ,
राजेश सेमवाल , क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश रमोला जगमोहन सिंह रावत, राजेंद गंगाडी, विजय प्रताप मखलोगा , सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे हैं। इस दौरान हर्षिल राजपुताना रेजीमेंट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा का आयोजन भी किया।