नौगांव/अरविन्द। धनतेरस के पर्व पर विकासखंड नौगांव के धारी कलोगी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेद दिवस मनाया गया और भगवान धनवंतरी की पुजा हुई।
आयुर्वेद दिवस पर चिकित्साधिकारी डॉ मिसकाल अंसारी ने बताया कि आज धनतेरस है और अस्पताल में भगवान धनवंतरी की पुजा अर्चना की गई और आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया और सभी को स्वास्थ्य रहने की कामना की है।
कार्यक्रम के अवसर पर धारी प्रधान विशालमणी डोभाल,क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता श्रीमती कैलाशी,बंदना,जोगेश्वर प्रसाद,देव प्रसाद,प्रभु नंद,भरत उनियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।