बड़़कोट /अरविन्द थपलियाल।ग्रामसभा कृष्णा के पूर्व प्रधान तथा वर्तमान में बड़कोट नौगाँव यमुना वैली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रमोला का आकस्मिक निधन हो गया है । सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पार्थिक शव का अंतिम संस्कार कल मंगलवार को गाँव के पास यमुना तट पैतृक घाट पर होगा।
सभी टैक्सी,मैक्सी यूनियन,व्यापार मण्डल, सामाजिक संगठन सहित राजनैतिक प्रतिनिधियों ने परमपिता परमेश्वर से पवित्र पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व दुःख की इस असहनीय घड़ी से समस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।साथ ही नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है।