मोरी/अरविन्द थपलियाल।सुदुरवर्ति क्षेत्र मोरी के बंगाण क्षेत्र को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दी है। विकासखण्ड मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मोटर मार्गो के नविनीकरण एवं डामरीकरण का कार्य शुभारंभ एवं भूमि पूजन पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसमें 1.चिंवा से मौण्डा मोटर मार्ग का 549.00लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा 2.बरनाली से माकुड़ी मोटर मार्ग का 621.83 लाख की लागत से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा तथा 3.बरनाली से झोटाड़ी मोटर मार्ग का 801.89 लाख से नवीनीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा । इस दौरान विधायक ने कहा कि बंगाण क्षेत्र में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हमारी सरकार ने विगत 2 वर्षों में की है जो धरातल पर उतर रहे हैं, देश की आजादी के बाद पहली बार इतने कार्य इतने कम समय में हुए हैं। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा टिहरी के प्रभारी एवं टिहरी लोकसभा संयोजक रमेश चौहान ने अपने विचार रखे और पुरोला विधायक एवं सरकार की सराहना की , इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मोरी ईश्वन पंवार, जिलापंचायत अरूण रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान,वरिष्ठ नेता जयराम चौहान, डॉ राजेन्द्र राणा, जिला मंत्री जयचंद रावत , महामंत्री प्रेम चौहान, प्रकाश चौहान,चमन रावत, उमेन्द्र आष्टा , सुमित चौहान,जोबन लाल, संजय रावत, जितेन्द्र चौहान, सुमन रावत, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।