बड़कोट। राजकीय महाविद्यालय टटाऊं बड़कोट में 25अक्टूबर को लगने वाला बहुद्देशीय साक्षरता शिविर जनपद में धारा 163लगने से स्थगित हो गया।
मालूम हो कि राजकीय महाविद्यालय टटाऊ बड़कोट में यह शिविर राज्य विविध सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में लग रहा था जो अब अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया।
जनपद उत्तरकाशी मे धार्मिक उन्माद फैलने के कारण जिला प्रशासन ने समुचे जनपद में धारा 163लागू कर दी है।