बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुँचे इस बीच बड़कोट में शिक्षकओं के अलावा भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। साथ ही बड़कोट में तैनात फिजिशियन डॉ सौरभ के स्थान्तरण को रोकने का सभी ने आग्रह किया जिस पर काबीना मंत्री डॉ रावत ने फिजिशियन डॉ सौरभ को बड़कोट में यथावत नियुक्त रहने का भरोषा दिया।
मालूम हो कि उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत निजी कार्यक्रम के तहत यमुनोत्री धाम के दर्शन को पहुँचे इस बीच बड़कोट में शिक्षकों व भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस बीच यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट सी एच सी में तैनात फिजिशियन डॉ सौरभ का स्थान्तरण रोकने का स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया जिस पर उन्होंने भरोषा दिया कि फिजिशियन डॉ सौरभ को यथावत नियुक्ति बड़कोट में की जायेगी। सभी ने मंत्री का आभार भी जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भरत रावत, रमेश रावत ,मण्डल महामन्त्री अमित रावत,अजय रावत,विजय जगूड़ी इधर शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन चौहान, प्रधानाचार्य नरेश रावत, जनक सिंह रावत,राकेश रमोला ,प्रतीक रावत आदि मौजूद थे।