नौगांव/अरविन्द थपलियाल। एक तरफ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के दुरूस्त होने का ढोल पीटा जा रहा है और दूसरी ओर नौगांव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव सुविधाओं का रोना रो रहा है। बतादें कि विकासखंड नौगांव का सबसे बड़ा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव सुविधाओं के बदहाली का रोना रो रहा है और लोगों में भारी आक्रोश है।
मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव विकासखंड नौगांव का सबसे पुराना अस्पताल है और आज यहां नहीं तो कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर है और नहीं महिला स्पेशल डाक्टर और लोग देहरादून विकासनगर के चक्कर काट रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में स्पेशल डाक्टरों की नियुक्ति को लेकर सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं।
मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप चौहान ने जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से ज्ञापन भेजा और जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में डाक्टरों के नियुक्ति की मांग उठाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में स्पेशल डाक्टरों की नियुक्ति को लेकर 21अक्टूबर को एक दिवसीय झुलस प्रदर्शन होगा जिसमें नौगांव क्षेत्र के आम से लेकर खास लोग मौजूद रहेंगे।
नौगांव क्षेत्र की जनता के भीतर सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि सरकार नौगांव की जनता के इस आक्रोश पर कितना अमल करती है यह देखना होगा।