बड़कोट।राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत ने जिला समाज कल्याण अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की 18 सितम्बर को होने वाली बैठक की जानकारी न मिलने से बोर्ड सदस्य नाराज है। और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त बैठक को स्थगित करने का अनुरोध किया है।
मालूम हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की 18 सितम्बर की शाम 4 बजे बैठक आहूत की गई है परंतु सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड को उक्त बैठक की सूचना न मिलने से दिव्यांगों ने नाराजगी व्यक्त की है। राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जनपद में दिव्यांग जनों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। डी डी आर सी संचालन करने वाले प्रबंधक द्वारा 11 माह में दिव्यांगों के लिए कोई कार्य नही किये गए और ना ही बोर्ड सदस्य को कोई जानकारी दी गयी।इतना ही नही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डी एम टी) की बैठक में मुख्य सदस्य होने के बाबजूद कोई जानकारी नही दी गयी। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। बोर्ड सदस्य श्री रावत ने कहा कि विभाग द्वारा बैठक शाम 4 बजे रखी गयी जो दूर दराज के बैठक सदस्य के लिए घर वापसी के लिए उचित नही है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त बैठक निरस्त नही की गई तो दिव्यांगजन आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से 18 सितम्बर को होने वाली बैठक को स्थगित करते हुए आगामी तिथि को किये जाने का अनुरोध किया है।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस