साहिया (देहरादून )। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कालेज सहिया में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक रिंकूदास भारती और डॉ. चंद्रिका शामिल थे, जिन्होंने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। ‘हिन्दी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कु. सोनिया (एम.ए. प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, शुभम वर्मा (पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान और कु. रेखा (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. शशिकला ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी को पारंपरिक ज्ञान के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता में शामिल करके हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित और समृद्ध किया जा सकता है। इससे हिंदी भाषा की समृद्धि में भी वृद्धि होगी।
कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉ. रीना रांगड़ ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हिंदी के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए इसे लिखने, पढ़ने और बोलने के प्रति जागरूक रहना चाहिए। साथ ही, हमें युवा पीढ़ी को भी हिंदी भाषा के महत्व से अवगत कराना चाहिए।
इस अवसर पर प्रियंका, सरिता, सोनिया, आशीष, शुभम, मोनिका, कविता, नेहा, मानसी, रविता आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।