नौगांव /अरविन्द थपलियाल ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगाँव में
प्रधानमंत्री जन औषधि का हुआ शुभारंभ….
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी०एस० रावत , डॉ० रफीक खान, डॉ० रोहित भंडारी ने किया विधवत उद्धघाटन।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लोगों के लिए महंगी दवाइयां खरीदना संभव नहीं होता है.इसलिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) का विस्तार किया है. इन केंद्र पर कम कीमत पर जेनेरिक/जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस मौके पर बाबा बौख नाग के माली संजय डिमरी , महाराज गयादास त्यागी , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा , पूर्व BDC संदीप डोभाल , गोपाल गोलू डोभाल ,सीताराम गौड़ , केदार सिंह रौतला , राम प्रकाश डोभाल , स्वेता बंधानी , बासुदेव डिमरी,मनवीर परमार ,योगेश बंधानी , गणेश डिमरी , मथुरा प्रसाद , भागवत डिमरी , महादेव , वीरेंद्र , संजीव , चंद्रमोहन , प्रमोद ,सुलभ , त्रिलोक आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।