Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

ब्रेकिंग।ऋषिकेश में शराब माफिया के पत्रकार पर हुये हमले से जागा प्रशासन आबकारी विभाग को छापेमारी के दिये निर्देश और उत्तरकाशी डीएम के निर्देश पर शराब की दुकानों पर छापेमारी… पढ़ें।

उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।शासन के निर्देशों पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले भर की शराब की दुकानों में आज उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदरों के माध्यम से छापे डलवाकर शराब की दुकानों की जांच करवाई है। इस अभियान के दौरान अनेक दुकानों पर अंकित कीमत से अधिक पर शराब बिक्री किए जाने के मामले पकड़ में आने के फलस्वरूप जिलाधिकारी ने कहा है कि ओवररेटिंग के मामले में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और शराब की दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बरदाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि गंभीर अनियमितता मिलने या बार-बार ओवरेटिंग की शिकायते मिलने पर संबंधित अनुज्ञापी का लाईसेंस निरस्त करने जैसे कार्रवाई भी की जा सकती है। लिहाजा लाईसेंसी शराब विक्रेता तय नियमों व कीमतों के अनुसार की शराब ही बिक्री सुनिश्चित करें।

उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार के द्वारा भटवाड़ी और उप जिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक ने डुंडा में विदेशी मदिरा की दुकान में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉक का मिलान करने के साथ ही तय कीमतों पर बिक्री और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई है। इस दौरान इन दोनों दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायतों की पुष्टि हुई है। उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला ने बडकोट, नौगांव व बर्नीगाड की शराब की दुकानों पर छापा डालकर बर्नीगाड के ठेके पर ओवररेटिंग पकड़ी।
उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा की अगुवाई में पुरोला में संचालित छापामार अभियान के तहत भी ओवरेटिंग किए जाने का मामला पकड़ में आया है। तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल के द्वारा मोरी में शराब की दुकान में छापा डालकर ओवरेटिंग पकड़ी है।

सभी उपजिलाधिकारियों के द्वारा छापामारी अभियान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी क्षेत्रोंं से प्राप्त होने वाली रिपोर्टों का परीक्षण कर किसी भी प्रकार की अनियमितता के सामने आने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब की दुकान पर निरंतर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

22 जून तक कोविड कर्फ्यू, चारधाम दर्शन की शुरुआत पहले जनपद वासियों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ,पढ़े पूरी खबर…

admin

जनपद में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये चलाया जन जागरूकता अभियान और मशाल जुलूस।

Arvind Thapliyal

CM तीरथ सिंह रावत पहुँचे उत्तरकाशी ……

admin

You cannot copy content of this page