नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।नौगांव विकासखंड में रविवार को ( सिडबी) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक व उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होम स्टे उद्यमियों के लिये पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण Easemy trip की टीम ने दिया ।
प्रशिक्षण आज पांचवें दिन संपन्न हुआ और महिला उद्यमियों को होम स्टे को लेकर बारीकियां सिखाई।
मालूम हो कि (सीडीबी) प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि छोटे लघु उद्योग और व्यवसाय चलाने वाले लोग आफ सीजन में होम स्टे स्वामियों को आन लाईन फार्म भरने की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी।
जानकारी में बताया गया कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से उद्यमी बुंकिग प्राप्त कर सकतें हैं और अपना व्यवसाय चला सकतें हैं।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी ने उद्यमियों को प्रमाण पत्र बांटे और जोशी ने बताया कि स्वरोजगार में यह पहल कारगार साबित होगी।
प्रशिक्षण में कार्यक्रम का संचालन देवकीनन्दन कलस्टर मैनेजर ने किया और इस अवसर पर सुशील अरोरा,स्वेतागं अवस्थी ,सैफाली व प्रतिभागी किरन राणा, कल्पना,मधु,नीतू,संगीता,नीशा,बबिता,विनीता,विनित सिहं, सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।