बड़़कोट।सरनोल निवासी पत्रकार द्वारिका सेमवाल की माता भरोसी देवी का बुधवार तड़के सुबह बड़कोट अस्पताल में निधन हो गया। वे करीब 72 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों में शोक छा गया। कस्बे के पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए निधन पर दुख व्यक्त किया। पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। द्वारिका सेमवाल की माता के निधन पर जनपद मुख्यालय सहित बड़कोट, चिन्यालीसौड़, नौगाँव,पुरोला,मोरी,भटवाड़ी के पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे गगनानी घाट पर हुआ। इस मौके पर सुनील थपलियाल, दिनेश रावत,ओंकार बहुगुणा,उपेन्द्र असवाल,भगवती रतूड़ी,नितिन चौहान, अनिल रावत, मदन पैन्यूली,जय प्रकाश बहुगुणा, सुरेंद्र नौटियाल, अजय सिंह,शैलेन्द्र गोदियाल,बलबीर परमार, हेमकांत नौटियाल,चिरंजीव सेमवाल, शंकर दत्त घिडियाल,कृष्णा राणा,आशीष मिश्रा, विजयपाल रावत, अरविन्द थपलियाल,विनोद रावत, तिलक रमोला, राधेकृष्ण उनियाल, सचिन नौटियाल,वीरेंद्र चौहान, बलदेब भंडारी, भगत राणा, राजेन्द्र चौहान,हरीश चौहान, रवि रावत, राजीव नौटियाल,राजेश रतूड़ी, संजय , सोबन असवाल,शांति टम्टा सहित दर्जनभर पत्रकार शामिल थे।