बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।बड़कोट नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 18 पुराने की श्रृंखला में इस वर्ष नांदीण फार्म वेडिंगप्वाइंट में वायु पुराण का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिसमें वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा वक्ता लव दास जी महाराज के द्वारा कथा का श्रवण करवाया जाएगा ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत ने बताया की समस्त व्यापारी एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से 18 पुराणों की श्रृंखला में इस वर्ष वायु पुराण कथा एवं गरुड़ पुराण पारायण सप्ताह यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र की सुप्रसिद्ध 11 डोलियों का समागम होगा। उन्होंने कहा है कि दिव्या शोभा /कलश यात्रा 26अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पी डब्लू डी गेस्ट हाउस से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी । उन्होंने नगर एवं क्षेत्र वासियों को इस सप्ताह ज्ञान यज्ञ में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की उन्होंने बताया की 1 सितंबर 2024 को व्यापार मंडल द्वारा कथा समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।प्रेस वार्ता में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,जय सिंह राणा,, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत,अजय चौहान मदन पैन्यूली सरत चौहान,अवतार रावत,सुशील पीटर, आदि सदस्य मौजूद रहे।